मधुबनी में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, छठ व्रतियों के 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन
Published : Nov 20, 2023, 1:35 PM IST
मधुबनी:चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसको लेकर कमलानदी के तट पर भक्तों ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत संपन्न किया. समापन मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम के साथ गोताखोरों की तैनाती भी की गई है. अहले सुबह से ही घाटों पर काफी चौकसी देखने को मिली. भारी संख्या में लोग कमला नदी के तट पर पहुंच रहे हैं, जहां चचरी पुल के माध्यम से नदी पार कर छठ पूजा मनाया. इसको लेकर कमला नदी के परतापुर घाट, आर एस स्टेशन पिपराघाट, कन्दर्पी घाट हरना एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ्य अपर्ण कर रहे हैं. पूजा के चौथे एवं अंतिम दिन जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा घाट से लेकर शहर के हर चौक-चौराहे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हालांकि प्रतापपुर घाट पर विशेष कर चचरी पुल के माध्यम से लोग नदी पार करते हैं, जहां खतरा बना रहता है. इसको लेकर पूजा कमेटी के सदस्य एवं जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आज महापर्व छठ का समापन, जानें अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
अपने आवास पर CM नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य, भाभी और बहन कर रही छठ पूजा