बिहार

bihar

पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी

ETV Bharat / videos

9 years Of Modi Government: 'आज जब हर घर में है बाइक तो महंगाई और गरीबी कहां?'- पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी - etv bharat news

By

Published : Jun 2, 2023, 2:33 PM IST

बगहाः मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने बगहा स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि जो काम आजादी के बाद 70 वर्षों में नहीं हुआ वह मोदी ने महज 9 साल में कर दिखाया है. बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा की महज 9 वर्षों में देश ने विकास के जिन ऊंचाइयों को छुआ है, उसकी चर्चा देश विदेश में है. आज प्रत्येक देश पीएम मोदी को बुलाने और उनसे मिलने की इच्छा जाहिर कर रहा है, इतने कम समय में ब्रिटेन को पछाड़ कर आर्थिक रूप से भारत आज सुदृढ़ हुआ है. बिहार सरकार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि मोदी सरकार के बेहतर कार्य कुशलता का परिणाम आज देश ही नहीं दुनिया भर में दिख रहा है. केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ हीं रेणु देवी बिहार के नीतीश सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए बोला की उनकी नल जल योजना फिसड्डी साबित हो गई. इतना हीं नहीं महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर भी पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने विचार रखे. रेणु देवी ने कहा कि आज घर घर में मोटरसाइकिल और कार दिख रहे हैं. इसलिए महंगाई और गरीबी कोई मुद्दा नहीं है लोगों की आमदनी में इजाफा हुआ है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details