बिहार

bihar

कटाव के कगार पर पहुंचा PP तटबंध

ETV Bharat / videos

Bagaha News : कटाव के कगार पर पहुंचा PP तटबंध, पूर्व में हुआ बालू खनन बना अभिशाप - बगहा में कटाव के कगार पर पहुंचा पीपी तटबंध

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 2:11 PM IST

बगहाःपश्चिमी चंपारण जिला के मधुबनी प्रखंड अंतर्गत रंगललही में गंडक नदी भीषण कटाव कर रही है. आलम यह है की पीपी तटबंध पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है और तटबंध कब टूट जाए कहना मुश्किल है. कई गरीब परिवारों का धान और गन्ना लगा फसल नदी की धारा में समाहित हो चुकी है. लिहाजा तटबंध के कटाव की आशंका से लोगों में बेचैनी है और वे भयभीत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रूक रूक कर काफी तेज कटाव हो रहा है. कटाव फिर तेज हो गया है और तटबंध पर दबाव बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है की ठोस कार्य नहीं कराया जा रहा लिहाजा लोग चिंतित हैं और तबाही मची हुई है. हालंकि जलसंसाधन विभाग द्वारा यहां दिन रात कटावरोधी कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन साफ साफ दिख रहा है की तटबंध का अस्तित्व खतरे में है और नदी की धारा बिल्कुल तटबंध से सटकर बह रही है. 
 

कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार का कहना है कि कटावरोधी कार्य दिन रात चल रहा है और दो दिनों से कटाव दोबारा तेज हुआ है, लेकिन तटबंध को टूटने से बचा लिया जाएगा. कोई चिंता की बात नहीं है. वहीं माले नेता ने साफ कहा कि पूर्व में थानेदार और सीओ की मिलीभगत से जबरदस्त बालू खनन हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते गंडक नदी की धारा पीपी तटबंध से महज 10 मीटर की दूरी पर थी तब भी विभाग दावा कर रहा था की कटाव रोक लिया जाएगा, लेकिन अब नदी कटाव करते हुए तटबंध से सट गई है. अब देखने  वाली बात होगी कि इस परिस्थिति में जिला प्रशासन क्या ठोस कदम उठाता है.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details