खगड़िया में नगर निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, DM ने भी किया मतदान - Khagaria Municipal Election
खगड़िया नगर निकाय चुनाव (Khagaria Municipal Election) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के बीच मतदान कार्य शुरू हो चुका है. नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में आज खगड़िया जिले में 3 जगहों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है जिसमें नगर परिषद खगड़िया, नगर परिषद गोगरी जमालपुर और नगर पंचायत परबत्ता शामिल हैं. तीनों जगहों पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं खगड़िया के डीएम आलोक रंजन और एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया साथ ही जिला मुख्यालय के टाउन हॉल स्थित मतदान केंद्र पर डीएम ने मतदान किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST