बक्सर जिला अध्यक्ष बदलने को लेकर परटना जेडीयू कार्यालाय पर धरना - ईटीवी भारत न्यूज
पटना : जनता दल यूनाइटेड लेकर संगठन का चुनाव (Election of organization by taking Janata Dal United) चल रहा है. बक्सर जिला अध्यक्ष बदलने को लेकर नाराज जदयू कार्यकर्ता ने जदयू (Angry JDU worker staged a sit-in.) कार्यालय में दिया धरना. बक्सर जिला के दर्जनों कार्यकर्ता जदयू कार्यालय में पहुंचकर धरना पर बैठ गए हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बक्सर जिला का जो अध्यक्ष पहले का था कहीं न कहीं उसे रातोंरात बदल दिया गया है. बक्सर जिले से अध्यक्ष पद के दावेदार अशोक कुमार यादव भी धरना पर बैठे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST