chaiti chhath 2023:- मणीचक सुर्य मंदिर घाट पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने दिया उदयीमान सूर्य को अर्घ्य - लोक आस्था का महापर्व
पटनाः लोक आस्था का महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान चैती छठ उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद आज संपन्न हो गया. चैती छठ के लिए मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 52 छठ घाट चिन्हित किए गए थे, इसमें नगर परिषद में कुल 5 घाट चिन्हित किए गए थे और जहां इस बार चैती छठ में भी विहंगम दृश्य देखने को मिला है. हजारों की संख्या में छठ व्रती हर छठ घाट पर दिखे हैं. चैती छठ खासकर ग्रामीण इलाकों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और मणीचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर कहा जाता है कि यहां पर हर छठवर्तीयों की मन की मुराद पूरी होती है. संतान सुख की प्राप्ति के लिए प्रत्येक साल यहां पर कार्तिक और चैत महीने में छठ पूजा का आयोजन होता है और न केवल पटना जिला बल्कि दूर-दराज से लोग यहां पर छठ व्रत करने आते हैं और आज पूरे नीति निष्ठा विधि विधान के साथ सभी छठ व्रती ने अपना चार दिवसीय अनुष्ठान उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ देकर संपन्न करते हैं. मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी धनरूआ एवं पुनपुन में विभिन्न छठ घाटों पर प्रशासनिक इंतजाम किए गए थे, हर जगह पर सीसीटीवी लगाए गए थे. भीड़ नियंत्रण के लिए सादे लिबास में पुलिस का पहरा था.