बिहार

bihar

डेंगू जागरूकता अभियान शुरू

ETV Bharat / videos

Bhagalpur News : सदर अस्पताल से डेंगू जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झंडी, मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा - Dengue awareness campaign started in Bhagalpur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 10:46 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में डेंगू जागरूकता अभियान शुरू हो गया है.यहां डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सजग है. इसी कड़ी में सदर अस्पताल भागलपुर में जागरूकता रथ निकाला गया. भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, सदर अस्पताल में डेंगू के वार्ड भी बनाए गए हैं. डेंगू बीमारी से बचाव के लिए जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के द्वारा जागरूकता रथ निकाला गया. सदर अस्पताल भागलपुर के परिसर से एसीएमओ मनोज कुमार चौधरी ने  जन जागरूकता के लिए विशेष वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जन जागरूकता वाहन गली मोहल्ले में जा-जाकर लोगों को डेंगू के मच्छर से बचने के उपाय, घर के साथ साथ आसपास की साफ-सफाई व अन्य बातों को लेकर लोगों को जागरूक करेगा. भागलपुर जिले में डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं. जिसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसीएमओ मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी घर व आसपास की जगह पर हमेशा साफ-सफाई रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details