बिहार

bihar

पटना का फूल बाजार

ETV Bharat / videos

Diwali 2023 दीपावली को लेकर फूलों का बाजार गुलजार, केले का थम और आम का पत्ता भी खरीद रहे लोग - ETV Bharat News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 9:24 PM IST

पटना : दीपों का पर्व दीपावली को लेकर बाजार सज गया है. दीपावली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पूजा में फूल और केला पेड़ थम घर या दुकान में लगाने का विशेष महत्व माना गया है. राजधानी के फूल बाजार दीपावली को लेकर के गुलजार है सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ फूल मंडी में पहुंच रही है और ग्राहक अपने बजट के अनुसार फूल और केले के थम का खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में गेंदा का फूल का सबसे ज्यादा डिमांड है क्योंकि गेंदा फूल को घर दुकान सजाने के साथ-साथ गणेश जी और लक्ष्मी माता की पूजा में उपयोग किया जा सकता है. इसको लेकर के गेंदा फूल की बिक्री हो रही है वही बताया जा रहा है कि गेंदा फूल कोलकाता से मंगाया गया है. दुकानदार ने बताया कि पिछले 2 साल के बाद दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है इसलिए कोलकाता से गेंदा का फूल गुलाब मंगाया गया है और कुछ लोकल फूल भी है जिनकी डिमांड खूब हो रही है सुबह से ही लोग खरीदारी कर रहे हैं₹400 दर्जन गेंदा फूल बिक रहा है₹20 पीस गुलाब का फूल बिक रहा है₹50 पीस कमल का फूल बिक रहा है और ₹5 आम का पत्ता बिक रहा है और केले का थम ₹50 पीस बिक रहा है. एक ग्राहक ने कहा कि फूल की मंडी में रेट ज्यादा है और लोकल गली मोहल्ले में फूल का रेट कम है केले का थम जो गली मोहल्ले में ₹30 में बिक रहा है वह ₹50 में मंडी में मिल रहा है लोग मंडी में सस्ते के लिए आते हैं लेकिन मंडी में महंगा है.

ये भी पढ़ें :Diwali 2023 : दीपावली आज, मां लक्ष्मी और गणेश पूजन का है विधान, दशकों बाद बना है ऐसा दुर्लभ योग

ABOUT THE AUTHOR

...view details