Rohtas News: डिफेंस मिनिस्टर के हाथ गोल्ड मेडल मिलने से छात्राओं में उत्साह, बोलीं- 'गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं' - rajnath singh gave gold medal to students
रोहतास: बिहार के रोहतास में जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में 729 छात्र छात्राओं में कुल 29 छात्र छात्राओं को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया. इनमें सबसे अधिक संख्या छात्राओं की थी. कुल 29 में 18 छात्राएं गोल्ड मेडलिस्ट थीं. गोल्ड मेडल मिलने के बाद छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते बना. दीक्षांत समारोह के दौरान देश के रक्षा मंत्री के हाथो गोल्ड मेडल पाकर छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. वहीं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी खुशनुमा माहौल का आनंद उठा रहे थे. छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशियां दिख रही थी. सासाराम की रहने वाली गोल्ड मेडलिस्ट तान्या राज कहती हैं कि देश के रक्षा मंत्री छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल देंगे. इसकी कल्पना छात्र-छात्राओं ने भी नहीं की थी. एमबीबीएस में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली सिवान की रहने वाली छात्रा डॉक्टर अर्शी कुमारी ने बताया कि उन्हें एमएस गायनी में गोल्ड मेडल की उपाधि से नवाजा गया है. जब गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में उन्होंने एमबीबीएस की शिक्षा शुरू की थी, तो शायद उनके परिवार ने भी या नहीं सोचा था कि मैं गोल्ड मेडलिस्ट बन पाऊंगी.