बिहार

bihar

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Durga Puja 2023: नालंदा में दुर्गा पूजा पंडालों में दिखा आदर्श ग्राम और आदिवासी समाज थीम, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 5:08 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में दुर्गा पूजा पर हर साल की भाती इस साल भी भारतीय वीर नव युवक दल मोहद्दीनगर द्वारा भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया. साथ ही खुबसुरत प्रतिमा तैयार की गई. एक अलग थीम पर पंडाल एवं प्रतिमा का निर्माण किया गया है. जिसका पट खुलते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. श्रद्धालु सेल्फी लेते नहीं थक रहे हैं. इस बार पुरूलिया के आदिवासी कल्चर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. यहां आदिवासियों के गतिविधि, समाजिक रहन-सहन, वेश भुषा एवं राजतंत्र का प्रारूप देखने को मिल रहा है. इसके अलावा आदवासियों में जो सात प्रकार के नृत्य हाेते हैं उसे भी दिखाया गया है. पंडाल में प्रवेश करने के बाद दर्शकों को महसुस होगा कि आदिवासियों के बीच पहुंच गए हैं. पंडाल में थर्मोकॉल, नारियल, चम्मच, सनठी, नारियल के छाल, जाल आदि कई प्रकार के सामाग्री का प्रयोग किया गया है. पंडाल निर्माण करने में करीब 4 माह से समय लगा है. आदिवासी कल्चर से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे आदिवासी पंचायत व नृत्य का प्रारूप पंडाल का कुछ भाग कोलकत्ता में तथा पंडाल का ढांचा बिहारशरीफ में तैयार किया गया है. इस पर करीब 20 लाख रूपए खर्च हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details