Corona mock drill: गोपालगंज में कोरोना से लड़ने के लिए सदर अस्पताल में तैयारियों का लिया जायजा - Covid 19
गोपालगंज: सूबे में लगातार कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और बिहार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है, गोपालगंज सदर अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए तैयार पूरी तरह से तैयार है. आइसोलेशन वार्ड के अलावे ऑक्सीजन पाइप लाइन समेत आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था की गई है. वहीx सिविल सर्जन द्वारा अपने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मॉकल्ड्रिल कर विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया गया. लगभग एक साल के ब्रेक के बाद कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. देश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के बाद अब बिहार में भी कोरोना के मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. जिले के अभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजना डेढ़ सौ कोविड की जांच कराई जा रही है. बचाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. कुल 10 बेड का आइसोलेशन् सेंटर बनाया गया हैं. ऑक्सीजन प्लांट, बेड, ICU, वेंटिलेटर समेत अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है.