बिहार

bihar

सांसद मोहम्मद जावेद

ETV Bharat / videos

AMU Kishanganj Branch: सांसद मोहम्मद जावेद ने की AMU किशनगंज शाखा के लिए फंड रिलीज की रखी मांग, संसद में प्रदर्शन

By

Published : Mar 13, 2023, 5:57 PM IST

किशनगंजः बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने केंद्र सरकार से एएमयू किशनगंज शाखा के लिए फंड रिलीज किए जाने की मांग की. एमपी किशनगंज ने संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते हुए अनपी मांग को एक बार फिर दोहराया है. उनका कहना है कि मांग पूरी नहीं होने तक वो हर दन ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. दरअसल यूपीए की सरकार ने किशनगंज में एएमयू की शाखा खोलने के लिए 136.82 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी. लेकिन एनडीए की सरकार आने के बाद यह ठंडे बस्ते में चली गई. जिसके चलते सांसद ने कहा कि जब तक राशि स्वीकृत नहीं की जाती तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किशनगंज की शाखा को यूपीए सरकार ने जो 136 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी. वह मोदी सरकार जल्द से जल्द जारी करें. वहीं, उन्होंने किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए भी केंद्र से मदद मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details