Chhath in Gopalganj: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ हुआ संपन्न
बिहार के गोपालगंज में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य (Arghya to the Sun in Gopalganj) देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न हुआ. अहले सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ गया. सूर्योदय से पहले ही हजारों की संख्या में लोग जिले के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंच गए थे. इस दौरान महिलाओं ने छठ पूजा से जुडे़ पारंपरिक लोकगीत गाकर छठी मैया और सूर्य की उपासना की. उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों ने परिवार के लिए मंगल कामना की और इसी के साथ आस्था का पर्व छठ संपन्न हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST