छपरा के अवैध पटाखा फैक्ट्री में Live ब्लास्ट, देखें VIDEO - सारण लेटेस्ट न्यूज
बिहार के छपरा में विस्फोट (Explosion while making bomb in Chapra) हुआ है. एक घर में पटाखे वाला बम बनाते समय धमाका हुआ है. जिला प्रशासन ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. वहीं इस धमाके से पूरा घर उड़ गया. जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना जिले के खैरा इलाके के खुदाईबाग की है. बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने जांच करने खुदाईबाग पहुंच चुकी है. सारण एसपी ने बताया कि इस बम धमाके की जांच फॉरेंसिक टीम और बम स्क्वॉड करेगी. धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया. पूरा घर ध्वस्त हो गया और घर की छतें और दीवार कई मीटर दूर उछलकर मलबे में तब्दील हो गईंं. घर के अंदर मौजूद एक शख्स के शरीर का हिस्सा लगभग 50 मीटर दूर छिटककर गिरा. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. चर्चा है कि पटाखे से इतना बड़ा धमाका कैसे हो सकता है. बम धमाके में अब तक मलबे से 6 शवों के निकाला जा चुका है घर ध्वस्त होने के बाद भी लगातार धमाके होते रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST