बिहार

bihar

रामकृपाल यादव व अन्य

ETV Bharat / videos

Bihar Politics: 'खंड-खंड विखण्ड हो जाएगा महागठबंधन, बेंग को तराजू पर नहीं तौला जा सकता'- रामकृपाल यादव - opposition unity

By

Published : Jun 20, 2023, 1:55 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के मौके पर टिफिन बैठक में पहुंचे स्थानीय बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव ने महागठबंधन और विपक्षी एकता पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने महागठबंधन को ठगों का गठबंधन बताया और कहा कि देखते जाइए आने वाले समय में महागठबंधन खंड-खंड विखण्ड हो जाएगा. गठबंधन समाप्त हो जाएगा. रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष को एक साथ होने का मतलब सभी बेंगो(मेढक) को तराजू पर तौलने के बराबर है. बेंग को तराजू पर नहीं तौला जा सकता. सब उछल-उछल कर इधर-उधर भाग जाएंगे. वहीं जीतन राम मांझी के द्वारा महागठबंधन से अपना समर्थन वापस लिए जाने पर रामकृपाल यादव ने कहा कि अभी तो मांझी जी ही अपना समर्थन वापस लिए हैं. देखते जाइए अभी बहुत लोग समर्थन वापस लेंगे. रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए जाने के बयान पर कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पूर्व नहीं बल्कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव समय से पहले होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details