Bihar Politics : 'कौन हैं ललन सिंह..? BJP का एक साधारण कार्यकर्ता उनकी जमानत जब्त कर धूल चटा देगा' - बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव
पटना: अमित शाह के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में दौरे के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए पूछा है कि 'आखिर ये ललन सिंह कौन हैं..? उनको हमारा एक साधारण कार्यकर्ता न सिर्फ हराएगा बल्कि उनकी जमानत भी जब्त करवाकर धूल चटा देगा.'अमित शाह का भय जदयू के नेताओं को हो गया है. उनके सपना में मोदी और अमित शाह आते हैं. इसलिए खौफ में आकर जेडीयू के लोग कुछ से कुछ बोलते हैं. रामकृपाल यादव ने कहा कि 9 साल में मोदी जी ने गरीबों के लिए जो किया है, सब दिखता है. ''आज चले हैं देश में चोर और बेईमान लोग गठबंधन बनाने. ये वो लुटेरे हैं जिन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है और मोदी जी ने इनकी लूट पर ताला लगा दिया तो ये बौखला गए हैं. जनता सब जान रही है, किस तरह का गठबंधन देश में बनाने की कोशिश हो रही है. जनता इनके मंसूबे पर पानी फेरने का काम किया है.'' गौरतलब है कि गुरुवार को अमित शाह पटना के बाद लखीसराय पहुंचे थे जहां उन्होंने मंच से संबोधित कर नीतीश सरकार और उनके सिपहसालार पर निशाना साधा था.