Patna Sports News: ऊर्जा स्टेडियम में शुरू हुआ बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन-2, बेल्ट्रान के एमडी ने किया उद्घाटन
पटनाःराजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में वृहस्पतिवार से बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 का शानदार आगाज हुआ. लीग का उद्घाटन आईटी सेक्टर के प्रधान सचिव व बेल्ट्रान के एमडी संतोष कुमार मल्ल ने खिलाड़ियों का परिचय ट्रॉफी का अनावरण कर शुरू किया. इस मौके पर उन्होंने लीग के आयोजनकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय पहल है. ऐसे आयोजन से खेल के प्रति लोगों में रूझान के साथ विकास में अहम भूमिका निभाती है. वहीं मैच के दौरान पवेलियन में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली. इस अवसर पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लीग मैच के सचिव निशांत कुमार ने बताया कि काफी संख्या में क्रिकेट के वरीय व पूर्व खिलाड़ियों के संग क्रिकेट प्रेमी मौजूद हैं. खेल के प्रति काफी लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है. क्योंकि खेल के माध्यम से शरीर का भी ख्याल रखा जा सकता है. यह मैच इंटरटेनमेंट के रूप में हो रहा है और 7 दिनों तक यह फेस्टिवल चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि रात्रि में लोग ऊर्जा स्टेडियम में आकर क्रिकेट मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.