Saran News: छपरा सदर अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने की मांग - Etv Bharat Bihar
सारणः बिहार के छपरा सदर अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखने को मिला. आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. ओपीडी सेवाओं को ठप करने का प्रयास किया. इसके बाद छपरा सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने भगवान बाजार थाने को फोन करके ओपीडी सेवा ठप करने की जानकारी दी. उसके बाद भगवान बाजार थाने की पुलिस छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर आशा कार्यकर्ताओं को वहां से हटाने का प्रयास किया, लेकिन आशा कार्यकर्ता टस से मस नहीं हुई. इन लोगों में ओपीडी सेवा और अन्य सेवा को लगातार बाधित करने का प्रयास किया. आशा कार्यकर्ता डॉक्टर के चेंबर में घुसकर मरीजों को जाने से रोक रही थी. आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल का बुधवार को सातवें दिन रहा. इस दौरान पुलिस और आशा कार्यकर्ता में नोकझोंक भी हुई. आशा कार्यकर्ताओं की मांग है कि मानदेय एक हजार से बढ़ा कर ₹10000 किया जाए. मांग पूरी होने के बाद ही हड़ताल खत्म की जाएगी.