बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बिहार विधानसभा बजट सत्र: नमाज के मुद्दे पर आमने-सामने हुई BJP और विपक्ष, सुनिए किसने क्या कहा.. - etv news

By

Published : Mar 11, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में शुक्रवार को नमाज के मुद्दे पर जमकर विवाद (Issue of Namaz in Bihar Assembly) हो गया. बीजेपी और विपक्ष के सदस्य आमने-सामने हो गए. मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि धर्म के नाम सदन की कार्यवाही को नहीं रोकी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि महबूब आलम अपना प्रश्न पढ़कर, नमाज पढ़ने नहीं गए. जब बीजेपी सदस्यों की बारी आई तो हंगामा करने लगे. धर्म के नाम पर सदन की कार्यवाही नहीं चल सकती है. वहीं बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष आनंद मोहन के मामले में पिछली बार बोल रहे थे तो उस समय उन्होंने ही समय बढ़ाने की मांग की थी. अब खुद इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के विधायक विजय शंकर दुबे ने कहा कि यह परंपरा श्री बाबू के समय से चली आ रही है. उन्होंने नमाज के लिए सदन स्थगित करने की मांग की. इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि परंपरा और नियम समयानुकूल वातावरण और सहमति से सदन के हिसाब से बढ़ती और घटती है. जिन सदस्यों को नमाज पढ़ना था, उनको पहले ही पूरक और उनका मामला पढ़ा दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details