बिहार के इस गांव से शुरू हुई थी होलिका दहन की परंपरा, राख से खेली जाती है होली - होली में पूर्णिया बनमनखी में राजकीय समारोह
बिहार के पूर्णिया के सिकलीगढ़ धरहरा गांव में भगवान नरसिंह ने अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया था. होलिका दहन (Holika Dahan Tradition Started In Purnia) की परंपरा की यहीं से शुरुआत हुई थी. आज भी लोग यहां रंग से नहीं बल्कि राख से होली खेलते हैं. क्या है इसके पीछे की पौराणिक मान्यता जानने के लिए देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST