समस्तीपुर के भिरहा में वृंदावन वाली होली, समरसता की पिचकारी से होती है खुशियों की बारिश - etv bihar news in hindi
होली का नाम सुनते ही लोगों के ऊपर रंगों का खुमार चढ़ने लगता है. रंगो के त्यौहार होली की ऐसी उमंग होती है, जहां लोग उम्र की सीमा भूलकर रंगों के खुमार में डूब जाते हैं. कुछ ऐसा ही रंगों का खुमार चढ़ाने वाली होली बिहार के समस्तीपुर (Holi Celebration Like Vrindavan In Bihar) में खेली जाती है. देखिए ईटीवी भारत की होली स्पेशल स्टोरी..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST