जदयू में पोस्टर वार: ललन के ग्रैंड वेलकम से लेकर RCP के स्वागत की इनसाइड स्टोरी - बिहार की खबरें
जेडीयू (JDU) के अध्यक्ष पद पर ललन सिंह की ताजपोशी के बाद से पार्टी के भीतर की गुटबाजी अब सड़क पर दिखने लगी है. इसका एक नमूना हाल ही में आरसीसी सिंह के पटना आगमन को लेकर लगे पोस्टर से मिला था. हालांकि ललन सिंह के स्वागत का पोस्टर भी पटना की सड़कों पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया. वजह साफ है जेडीयू के अंदरखाने सियासी खिचड़ी पक रही है. देखें वीडियो