बागमती में उफान के कारण बाढ़ ने फिर दी दस्तक, पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूटा - flood water
मुजफ्फरपुर: बागमती नदी (Bagmati River) में तेजी से बढ़ते जलस्तर (Water Lavel) के कारण जिले के कई इलाकों में फिर से बाढ़ ने दस्तक दे दी है. कटरा और औराई प्रखंड के दर्जनों गांव मे दूसरी बार बाढ़ का पानी घुस गया है. जिस वजह से एक दर्जन से अधिक पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है. बाढ़ के पानी की वजह से कटरा प्रखंड मुख्यालय से दर्जनों गांव को जोड़ने वाले पीपा पुल के दोनों एप्रोच पथ पर पानी चढ़ गया है. जिससे स्थानीय लोगों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ की वजह से लाखों की आबादी एक बार फिर बाढ़ के पानी से घिर गई है.