बिहार में नेताओं को अब घर में ही धोने पड़ सकते हैं कपड़े.. ये है वजह - पटना के धोबी घाटों का जीर्णोद्धार
बिहार की राजधानी पटना स्थित धोबी घाट का जीर्णोद्धार (Renovation Work Of Dhobi Ghats Of Patna) 108 साल से नहीं हुआ है. इस वजह से धोबी समाज 'माननीयों' से नाराज चल रहा है. तीन साल पहले बिहार सरकार ने जीर्णोद्धार का वादा भी किया था. लेकिन अब तक धोबी घाट का कायकल्प नहीं हुआ. इस बात से नाराज धोबी समाज ने 1 मार्च से हड़ताल पर जाने की चेतावनी (Dhobi Samaj Announced Strike In Patna) दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST