Video: शिक्षा के मंदिर में फूहड़ डांस, दोनों हाथ में कट्टा लेकर युवक ने लगाए ठुमके - दिउलिया सरकारी स्कूल
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में युवक तमंचा लेकर महिला डांसर के साथ झूमता दिख रहा है. युवकों ने महिला डांसर को बुलाकर स्कूल में फूहड़ डांस कराया था. एक युवक अपने दोनों हाथों में कट्टा लेकर डांस कर रहा था. वह गाने के बोल के अनुसार परफॉर्म करता हुआ महिला डांसर पर कट्टा तान भी रहा था.