सरकारी उदासीनता का शिकार थिमिट्क्ल पार्क, नहीं हो रहा पुरातत्व के अवशेषों के संरक्षण - छपरा
छपरा के डोरी गंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत चिरांद कस्बे में हजारों साल पहले का एक पुरातत्व स्थल है, जहां नदी घाटी सभ्यता के तौर-तरीकों की प्रयाप्त जानकारी मिलती है. गंगा, सोन और घघरा नदी के तट पर स्थित इस प्रागैतिहासिक काल के अवशेषों को संरक्षित करने के लिए कई बार यहां पर उत्खनन कार्य किया जा चुका है. इस बार फिर से उत्खनन कार्य को वैज्ञानिक तरीके से और प्रमाण के आधार पर करवाने के लिये भूवैज्ञानिकों की टीम इस जगह पर आ रही है.