तेजस्वी ने असम में किया चुनाव प्रचार, कहा- बीजेपी ने सिर्फ ठगा - असम में तेजस्वी यादव का चुनाव प्रचार
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं बंगाल और असम में आज पहले दौर के लिए वोटिंग हुई. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने असम के राताबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से महाजोत के कांग्रेस प्रत्याशी शंभु सिंह मल्लाह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राताबाड़ी से तेजस्वी यादव धौलाइ विधानसभा पहुंचे. वहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कामाख्या मालाजी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा सिर्फ ठगने का काम कर रही है.