कोरोना काल में बनी थी साहस की निशानी, पिता को गुरुग्राम से ले आई थी दरभंगा - yearender 2020
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के चलते अप्रैल और मई माह में लाखों प्रवासी अपने घर लौटने को मजबूर हो गए थे. भूखों मरने से बचने के लिए कोई पैदल घर लौट रहा था तो कोई साइकिल, रिक्शा, ठेला या किसी अन्य वाहन से. खौफ और बेचारगी की दास्तानों के बीच दरभंगा की ज्योति कुमारी साहस की निशानी बनकर सामने आई थी.