प्यार की सच्ची मिसालः पहाड़ का सीना चीर फगुनिया की याद में माउंटेन मैन ने बनाया प्रेम पथ - भागीरथ मांझी
दशरथ मांझी ने धर्म पत्नी फगुनिया के सच्चे प्रेम में न सिर्फ दुनिया के नजरों में पागल बने बल्कि 22 वर्षों तक प्रकृति से लड़ते हुए पहाड़ का सीना चीर प्रेम पथ को दुनिया के लिए खोला.