हौसलों ने लिख दी विकास की कहानी, रेशम के धागों से संवारी जिंदगानी - Mulberry cultivation
कामयाबी की कहानी लिखने वाली ये वो महिलाएं हैं, जिन्होंने कौड़ियों के भाव में बिकने वाली मलबरी से साड़ियों की बिक्री तक का सफर तय किया. अपने बलबूते कोकून से बनने वाले रेशम की साड़ी बनवाकर लाखों तक का मुनाफा कमाया.