लॉकडाउन इम्पैक्ट: वातावरण में बदलाव से फसलों का बढ़ेगा उत्पादन, किसानों में खुशी की लहर
कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को बचाने के लिए 2 महीने से अधिक समय तक लॉकडाउन लागू किया गया. इस कारण भले ही लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी हो, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम देशवासियों के हित में होंगें. लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण में आई कमी से वातावरण की शुद्धता में काफी इजाफा हुआ है. इसका सबसे ज्यादा फायदा, कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में देखने को मिलेगा. लॉकडाउन के प्रभाव को लेकर कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक रामकेवल ने बताया कि 2 महीने से अधिक समय तक जो देश में लॉकडाउन रहा उसके दूरगामी और सुखद परिणाम देखने को मिलेंगें.