महिला ने दवा के लिए लगाई गुहार, पुलिस ने दिखाई मानवता - पुलिस ने दिखाई मानवता
लखीसराय: कोरोना वायरस के संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया गया है. जिससे लोगो में सोशल डिस्टेंस बना रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाय तो लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी सन्नाटा छाया हुआ है. इन इलाकों में ए एसपी अमृतेश कुमार घूम-घूमकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं, इसी दौरान पवैय गांव की एक महिला पैर फैक्चर हो जाने के कारण दर्द से परेशान थी. उनके द्वारा दवा की व्यवस्था नहीं होने पर एएसपी से गुहार लगाई. वहीं, एएसपी अमृतेश कुमार ने लखीसराय बाजार से उक्त महिला की समस्या का निदान किया.