गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करता पटखौली गांव, एक साथ होती है राम-रहीम की पूजा और इबादत
बगहा के पटखौली गांव की पूजा साम्प्रदायिक सौहार्द का एक अनुपम उदाहरण है. यहां राम-रहीम की पूजा और इबादत एक साथ होती है. एक ही परिसर में एक ओर मस्जिद है तो दूसरी ओर दुर्गा मंडप, लेकिन आज तक दोनों सम्प्रदायों के बीच कभी तनावपूर्ण स्थिति नही आई. यहां के दोनों समुदाय सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर दस कदम की दूरी पर राम-रहीम को याद करते हैं.