चीनी उत्पादों को नष्ट कर रहा पूर्णिया, नहीं दिखेगा बाजारों में 'MADE IN CHINA'
लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय जवानों के शहादत के बाद देश भर में रोष की लहर है. प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में चीन को करारा जवाब देने के संकेत दिए हैं. वहीं बुलेट के साथ ही वॉलेट की मार से चीन को घुटनों के बल बिठाया जा सके. पूर्णिया की 40 लाख की आबादी ने आगे आकर चीनी उत्पादों के बहिष्कार का प्रण लिया है. पहली दफे किसी फैसले को लेकर एकमत हुई इतनी बड़ी आबादी के बाद अब न तो बाजारों में चाइनीज प्रोडक्ट दिखाई देंगे और न ही इन्हें कोई खरीदेगा.
Last Updated : Jun 21, 2020, 8:09 PM IST