गोपालगंज: शोभा की वस्तु बनी पीडियाट्रिक वॉर्ड, संसाधन का घोर अभाव - gopalganj news
गोपालगंज: बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था धीरे-धीरे लचर होती दिख रही है. जिले की सदर अस्पताल पीडियाट्रिक वार्ड के उद्घाटन होने के बाद भी आज तक पूर्ण संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाया है. यहां किसी कर्मियों की बहाली भी नहीं की गई. जिस कारण पिछले एक साल ये वॉर्ड बंद पड़ा है. बता दें कि इस वॉर्ड का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 24 अक्टूबर 2019 को की थी.