बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

Flood Erosion In Gopalganj: जिन हाथों से बनाया घर, उन्हीं हाथों से उजाड़ रहे आशियाने - गोपालगंज में बाढ़ से जुड़ी खबर

By

Published : Aug 3, 2021, 9:20 PM IST

गोपालगंज: अपना आशियाना तोड़ने का दर्द गोपालगंज (Gopalganj) के निमुईया गांव के लोग ही बता सकते हैं. मांझी प्रखंड (Manjhi Block) के लोगों को गंडक नदी (Gandak River) से हो रही तबाही का डर सता रहा है. डर के मारे वे अपने घरों के एक-एक ईंट को निकाल रहे हैं. यह कोई एक घर का बात नहीं है. ऐसा दर्द सैंकड़ों लोगों ने चंद दिनों में ही झेल लिया है. जिस तरह से एक-एक ईंट जोड़ कर घर बनाया था, वैसे ही एक-एक ईंट को निकाल रहे हैं. ताकि किसी दूसरे जगह आशियाना बसा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details