Bhagalpur में कहर ढा रही कोसी, दर्जनों घर बहे, खुद ही अपना आशियाना उजाड़ रहे लोग - नवगछिया भागलपुर
भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के चोरहर घाट गांव में कोसी कहर ढा रही है. भीषण कटाव के चलते एक के बाद एक घर कोसी में समा रहे हैं. कटाव की जद में आए लोग खुद ही अपने घर तोड़ रहे हैं. वे खिड़की, चौखट, ईंट और अन्य सामानों को निकाल रहे हैं ताकि इनका इस्तेमाल कर फिर से आशियाना बसाया जा सके.