सीतामढ़ी में कौन लहराएगा परचम! NDA का चलेगा जादू या महागठबंधन करेगा उलटफेर - बीजेपी
सीतामढ़ी लोकसभा सीट के वोटर लगातार बदलावों को पसंद करने वाले हैं. इस इलाके में पिछले कुछ चुनावों में नवल किशोर राय काफी लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित हुए. इस इलाके से वे तीन बार सांसद चुने गए. सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 13 लाख 55 हजार 817 है. इसमें से 6 लाख 36 हजार 956 महिला वोटर हैं, जबकि 7 लाख 18 हजार 861 पुरुष वोटर हैं.
Last Updated : May 4, 2019, 10:15 PM IST