छठ घाट की तैयारी को लेकर प्रशासन लापरवाह, लोगों ने आपसी सहयोग से बनाया चचरी पुल - chhat ghat preparation in chhapra
छपरा: शहर में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. स्थानीय लोगों ने शहर की गलियों को आकर्षक ढंग से सजाया है. शहर की सड़कों और गलियों के अलावा छठ घाट की सफाई की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय युवाओं के हाथ में है. छठ की तैयारियों को लेकर प्रशासन की कोई कदम नहीं उठाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही छठ की तैयारियां शुरू कर दी हैं.