40 लाख की आबादी और सिर्फ 33 डॉक्टर, बहुत नाइंसाफी है नीतीश बाबू!
चमकी बीमारी के बाद हुई जांच-पड़ताल ने वास्तविक बिहार की तस्वीर सबके सामने लाकर रख दी है. मालूम हो कि बिहार के सबसे पुराने कमीशनरी में भी स्वास्थ्य अमले का कुछ ऐसा ही हाल है. पूर्णिया जिले की 40 लाख आबादी के अतिरिक्त 7 जिलों से आने वाले करोड़ों मरीजों के लिए अस्पताल में महज 33 डॉक्टर और 300 बेड मौजूद हैं. ऐसे में ज्यादातर मरीजों को जमीन मिलती है. पेश है रिपोर्ट: