लोकसभा चुनाव: आसान नहीं है आरा की राह, पार्टियों ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर - raju yadav
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में वीर कुंवर सिंह की कर्म भूमि आरा एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है. यह भोजपुर का जिला मुख्यालय है. आरा अपने राजनीतिक और पौराणिक महत्व के लिए जाना जाता है. आरा की लड़ाई इस बार दिलचस्प होने वाली है. क्योंकि एक तरफ राजकुमार सिंह दूसरी बार सांसद चुने जाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं, तो वहीं राजू यादव माले को दोबारा यहां जिंदा करना चाहते हैं.