महिला वित्त मंत्री से महिलाओं की उम्मीदें, ना बढ़े टैक्स, महंगाई हो कम
पटना: 1 फरवरी को केंद्र सरकार आम बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में घरेलू महिलाएं को इस बजट से काफी उम्मीदें है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने महिलाओं से बात की. महिलाओं का कहना है कि बजट ऐसा होना चाहिए जिससे महंगाई कम हो, ताकि किचन में सामान जुटाने में सोचना ना पड़े. फिलहाल महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है, ऐसे में हमेशा किचन में कुछ ना कुछ सामान घटा ही रहता है और घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है.