अनोखा हाथी प्रेम: अख्तर इमाम ने 'मोती-रानी' के नाम की 5 करोड़ की संपत्ति
केरल में हाथी के साथ हुई दर्दनाक घटना से हर कोई मर्माहत है. इस वाकये के बाद मानवता पर भी सवाल उठने लगे हैं. लेकिन इस बीच राजधानी से एक ऐसे हाथी प्रेमी की कहानी सामने आई है, जिसने अपने जीवनभर की सारी संपत्ति अपने हाथियों के नाम कर दी है. पटना से सटे जानीपुर के रहने वाले अख्तर इमाम को हाथियों से बड़ा प्यार है. देखिए रिपोर्ट: