अररियाः आयुक्त डॉ. शिवजी कुमार ने की जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक - निःशक्तता राज आयुक्त डॉ. शिवजी कुमार
बिहार सरकार के निःशक्तता राज आयुक्त डॉ. शिवजी कुमार अररिया में कैंप कर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. अररिया सभा भवन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की. जहां उन्हें दिव्यांगों के लिए चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि सरकार ने कुछ अलग तरह के दिव्यांगों को भी इस सूची में जोड़ा है, इसमें गंभीर रोगी भी शामिल हैं जिनकी संख्या कुल 21 तरह है. वहीं बैठक में आए अररिया प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष आसिफुर रहमान ने नाराजगी जताते हुए कहा के सरकार को चुनाव करीब आते ही यह सब याद आना लगता है.