स्मार्ट सिटी वाले भागलपुर सदर अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी 298 की जगह महज 48 डॉक्टर्स कार्यरत - Emergency Service
स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल भागलपुर के सदर अस्पताल में अव्यवस्था और बदइंतजामी का आलम है. यह अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. यहां कुल 298 डॉक्टर की जरूरत है लेकिन महज 48 डॉक्टर से ही काम चलाया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही से मरीजों में भी खासी नाराजगी है.सवाल पूछने पर अस्पताल कर्मी गोल-मोल जवाब देते नजर आते है. देखिए भागलपुर सदर अस्पताल से ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.