क्रिकेट ने छीन ली खुशियां! मैच हारते ही हार्ट अटैक से मौत, बेटी बोली- पता नहीं अचानक ये सब कैसे हो गया - cricket world cup
क्रिकेट मजह एक खेल है. जिसमें कभी जीत तो कभी हार होती है. इसे खेल की तरह देखना चाहिए ना कि जान की बाजी लगा देनी चाहिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि न्यूजीलैंड से विश्वकप में भारत की हार क्या हुई, बिहार के अशोक पासवान की मौत हो गयी.