Viral Video: गांववालों को मंजूर न था बारातियों का भोजपुरी गाना, जमकर हुई मारपीट - Bettiah news
पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के पिपरा जगीराहां गांव में बारात घुमाने के दौरान बाराती DJ पर भोजपुरी गाना बजाकर डांस कर रहे थे. गांव के कुछ लोगों को यह मंजूर न था. गांव के लोगों ने बारातियों को पहले गाना बंद करने को कहा. बाराती न माने तो गांव की सड़क युद्ध का मैदान बन गया.