उद्घाटन से पहले ही बिखरने लगा पशु चिकित्सालय, 13 साल पहले 80 लाख की लागत से हुआ था निर्माण
दरभंगा: एक तरफ सरकार आमजनों तक हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की बात कहती है. वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन के ढिले रवैये के कारण लोग विकास से कोसों दूर हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण पटोरी गांव में बना प्रखंड स्तरीय पशु अस्पताल है, जिसकी हालत बद से बदतर है. 13 साल पहले इस भवन को 80 लाख की लागत से बनाया गया था. मगर आज तक इसकी शुरूआत नहीं की जा सकी है.