वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल के खुलने का लोगों को इंतजार - छपरा
छपराः जिले के मढ़ौरा में वर्षों से जंग लग रही चीनी मिल की मशीनें अब चोरी भी होने लगीं है. इस मिल 1997 में संकट के बादल ऐसे मंडराए के मिल को बंद करना पड़ा. सरकारी उदासीनता के कारण तब से लेकर आज तक ये मिल दोबारा नहीं खुला.