ऑटोनोमस पहल पर कितना खरा उतरेंगे बिहार के कॉलेज? - नीतीश कुमार
पटना: केंद्र की मोदी सरकार 34 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लायी है. नई शिक्षा नीति लागू होते ही स्कूल के अलावा हायर एजुकेशन को लेकर बड़ी बातें सामने आ रही हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि डिग्री कॉलेजों को एक निश्चित समय में स्वायत्तता हासिल करनी होगी. इसे लेकर बिहार में शिक्षाविद् और छात्र भी सवाल खड़े कर रहे हैं कि इसके बाद तो सिर्फ साधन संपन्न निजी कॉलेज और यूनिवर्सिटी का बोलबाला हो जाएगा. देखें, पूरी खबर...